परीक्षा देने जा रहे कपाली के छात्र की हादसे में मौत

जमशेदपुर: अंसार नगर, कपाली से बाइक पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने हुमिद जा रहे छात्र शेख इरशाद की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दो अन्य छात्र मोहम्मद सुल्तान एवं मोहम्मद जीशान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को गुरुनानक नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना सोमवार की सुबह चांडिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: अंसार नगर, कपाली से बाइक पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने हुमिद जा रहे छात्र शेख इरशाद की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दो अन्य छात्र मोहम्मद सुल्तान एवं मोहम्मद जीशान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को गुरुनानक नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना सोमवार की सुबह चांडिल थानांतर्गत गौरी ग्राम के लकड़ी भट्ठा के पास घटी. पुलिस ने शेख इरशाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक व घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक और घायल तीनों अंसार नगर कपाली के रहनेवाले हैं.
बकरी को बचाने में गड्ढे में जा गिरी बाइक: मृतक के नाना अनवर ने बताया कि शेख इरशाद अपने साथी मोहम्मद सुल्तान एवं मोहम्मद जीशान के साथ अपने चाचा शेख उस्मान की बाइक से (तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर) परीक्षा देने हुमिद के लिए घर से निकला था. बाइक पर शेख इरशाद बीच में बैठा था जबकि उसका दोस्त गाड़ी चला रहा था.
चांडिल थानांतर्गत गौरी गांव स्थित लकड़ी भट्ठा के पास अचानक बाइक के आगे बकरी आ गयी. बकरी को बचाने में चालक ने अचानक ब्रेक लगायी जिससे बाइक समेत तीनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गये. इस दुर्घटना में शेख इरशाद के सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोग उसे तत्काल टीएमएच ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
भाई- बहन में सबसे बड़ा था शेख इरशाद : शेख इरशाद भाई-बहन में सबसे बड़ा था. परिवार के लोगों को उससे काफी उम्मीदें थी. वह पढ़ाई में भी अच्छा था. परीक्षा देने जाने के पूर्व परिवार के सभी लोगों का आशीर्वाद लेकर घर से निकला था.

Next Article

Exit mobile version