सेल्स टैक्स: बड़े करदाताओं के लिए पहल, जमशेदपुर होगा कॉरपोरेट सर्किल

जमशेदपुर: बड़े करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेल्स टैक्स विभाग ने अहम पहल शुरू की है. इसके तहत विभाग ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद को कॉरपोरेट सर्किल बनाने का निर्णय लिया है. एक अप्रैल से नये सर्किल में काम किया जाना है. यहां एक करोड़ या उससे अधिक कर देने वाली कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: बड़े करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेल्स टैक्स विभाग ने अहम पहल शुरू की है. इसके तहत विभाग ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद को कॉरपोरेट सर्किल बनाने का निर्णय लिया है. एक अप्रैल से नये सर्किल में काम किया जाना है. यहां एक करोड़ या उससे अधिक कर देने वाली कंपनियां और बड़े करदाताओं को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधाएं दी जायेगी. इसके लिए सेल्स टैक्स विभाग की ओर से पदाधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है. बकाया वसूली से लेकर सभी केस का निबटारा सेंट्रलाइज्ड स्तर पर किया जायेगा.
कई पदाधिकारियों की होगी पोस्टिंग
बताया जाता है कि कॉरपोरेट सर्किल में कई पदाधिकारियों की पोस्टिंग की योजना है. एक उपायुक्त स्तर के अधिकारी के अधीन यह काम करेगा. इसके अंदर सहायक आयुक्त स्तर के चार और आठ से अधिक सेल्स टैक्स ऑफिसर (टीओ) स्तर के पदाधिकारियों की पोस्टिंग की जायेगी.
ज्वाइंट कमिश्नर अधीन संचालित होगा नया सर्किल
नया सर्किल जमशेदपुर, रांची और धनबाद के ज्वाइंट कमिश्नर के अधीन संचालित होगा. इस अंचल में अलग से पदाधिकारी पदास्थापित रहेंगे. ज्वाइंट कमिश्नर के स्तर पर सिर्फ इसकी मॉनीटरिंग होगी.
60 से 70 फीसदी टैक्स इन तीनों अंचल से ही कलेक्शन होगा
सेल्स टैक्स विभाग 60 से 70 फीसदी टैक्स इन तीनों अंचलों से कलेक्ट करेगा. इसकी मॉनीटरिंग आयुक्त और सचिव स्तर पर लगातार होती रहेगी. हर माह उस स्तर पर मीटिंग भी जायेगी. फोकस होकर काम करने के लिए यह नया बदलाव किया गया है.