ग्रामीण एसपी ने अनिल के परिवार वालो से की मुलाकात
फोटो जादू-1- फाईल फोटो अनिल गुप्ता।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा मोड़ निवासी सह अंगरेजी शराब विक्रेता अनिल कुमार गुप्ता हत्याकांड के मामले में मंगलवार को ग्रामीण एसपी शलेंद्र कुमार सिन्हा, मुसाबनी डीएसपी वचन देव कुजूर, सर्किल इंसपेक्टर हिमांशु मांझी व जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने अनिल के परिजनों से पूछताछ करके अनिल के संबंधियों से लेकर […]
फोटो जादू-1- फाईल फोटो अनिल गुप्ता।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा मोड़ निवासी सह अंगरेजी शराब विक्रेता अनिल कुमार गुप्ता हत्याकांड के मामले में मंगलवार को ग्रामीण एसपी शलेंद्र कुमार सिन्हा, मुसाबनी डीएसपी वचन देव कुजूर, सर्किल इंसपेक्टर हिमांशु मांझी व जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने अनिल के परिजनों से पूछताछ करके अनिल के संबंधियों से लेकर दोस्त तक की जानकारी प्राप्त की. यहां तक कि कारोबार में जुड़े सभी लोगों के बारे में जानकारी ली. अनिल के परिजनों ने हत्यारे को पकड़वाने के लिए पुलिस को हर तरफ से सहयोग कर रही है. पुलिस ने अनिल के भाई विजेंद्र गुप्ता उर्फ बिजू व बबलू गुप्ता से बात की. विदित हो कि शनिवार को अनिल कुमार गुप्ता अपनी पुत्री शालू गुप्ता को टीएमएच से छुट्टी करा कर उसे घर भेज दिया था. इसके बाद वे शराब का सेल का पैसा प्रेम नारायण, बीरीडीह में एक लाख 57 हजार रुपये जमा करवा कर डोमजुड़ी के रास्ते जादूगोड़ा अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान डोमजुड़ी व मुर्गाघुटू फुटबॉल मैदान के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इधर गोली लगने से अनिल की घटना स्थल पर ही गिर पड़ा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जादूगोड़ा के लोगों को देने के बाद घटना स्थल पर पहंुचे अनिल के परिजनों द्वारा उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.