चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
प्रणव बने कोल्हान जन एकता मंच के अध्यक्ष (फोटो राकेश साहू के नाम)संवाददाता, जमशेदपुर : स्थानीय परिसदन में मंगलवार को कोल्हान जन एकता मंच की एक बैठक प्रणव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अन्य गैर संगठनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी […]
प्रणव बने कोल्हान जन एकता मंच के अध्यक्ष (फोटो राकेश साहू के नाम)संवाददाता, जमशेदपुर : स्थानीय परिसदन में मंगलवार को कोल्हान जन एकता मंच की एक बैठक प्रणव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अन्य गैर संगठनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. बैठक में श्री महतो ने कहा कि मंच का पूरे कोल्हान में विस्तार किया जायेगा. इसके साथ ही जनहित में आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद गोप, शहादत खान, दिलीप कर्मकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस प्रकार है नयी कमेटी अध्यक्ष : प्रणव कुमार महतोउपाध्यक्ष : आनंद गोप, शहादत खान, आशीष नामतामहासचिव : राकेश साहु, शुभाशीष दे, गणेश महतो, डी राकेश राव, फिरोज आलम अंसारी, कमलेश साहु, संतोष रामसंगठन सचिव : वीरेंद्र सिंह, सुनील प्रसाद, मो मुमताज सचिव : शशि भूषण शर्मा, लक्ष्मण महतो, सुकुमार हांसदाकोषाध्यक्ष : जितेंद्र सिंह मजदूर अध्यक्ष : प्रसोन्नजीत बोसयुवा अध्यक्ष : दिलीप कर्मकारछात्र अध्यक्ष : विश्वकर्मा शर्मा