गांवों में सुनायी देने लगे हैं बाहा उत्सव के गीत ( फोटो डीएस 1 व 2)

संवाददाता,जमशेदपुर शहर से सटे आदिवासी बहुत क्षेत्र में बाहा गीत-संगीत सुनाई देने लगे हैं. 23 फरवरी से विभिन्न गांवों में प्रकृति का महापर्व बाहा उत्सव शुरू हो जायेगा. गांव के माझी बाबा, नायके, जोग माझी व ग्रामीण इसकी तैयारी पर जुट गये हैं. नायके बाबा(पुजारी) समेत ग्रामीणों ने बाहा उत्सव को देखते हुए शारीरिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

संवाददाता,जमशेदपुर शहर से सटे आदिवासी बहुत क्षेत्र में बाहा गीत-संगीत सुनाई देने लगे हैं. 23 फरवरी से विभिन्न गांवों में प्रकृति का महापर्व बाहा उत्सव शुरू हो जायेगा. गांव के माझी बाबा, नायके, जोग माझी व ग्रामीण इसकी तैयारी पर जुट गये हैं. नायके बाबा(पुजारी) समेत ग्रामीणों ने बाहा उत्सव को देखते हुए शारीरिक व आत्मिक रुप से शुद्धि करना शुरू कर दिया. वे बाहा बोंगा के दिन जाहेरथान में जाकर मरांगबुरू-जाहेरआयो व लिटा-मोणें से समाज के समस्त लोगों के लिए पूजा अर्चना व प्रार्थना करेंगे. उसके पश्चात मरांगबुरू-जाहेरआयो व लिटा-मोणें का आशीष स्वरूप साल के फूल-पते को लोगों बीच वितरित करेंगे. जिसमें महिलाएं अपने जुडे़ में सजायेंगी, जबकि पुरुष उसे कानों में सजायेंगे. बाहा उत्सव को देखते हुए घरों की लिपाई-पोताई का काम काफी तेजी से चल रहा है. यहां होगा दिशोम बाहाकदमा- 28 फरवरी करनडीह- 1 मार्चक्रॉसिंग व बर्मामाइंस-4 मार्च कब, कहां होगा बाहा उत्सव 23 फरवरीतालसा, गोबरधन, दुबराजपुर, पुरीहासा, रानीडीह, हाकेगोड़ा, बिश्रामपुर, आहारघुटू, तुरियाबेड़ा, देवघर,भागाबांध24 फरवरी करनडीह, बागबेड़ा, सिदमा, बालीगुमा, अखिनाथपुर, डिमना, डेमकाडीह5 मार्चसालडीह, हलुदबनी

Next Article

Exit mobile version