को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसएस का मेडिसिनल प्लांट आधारित सेमिनार आयोजित
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एनएसएस इकाई की ओर से मेडिसिनल प्लांट आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय था-आयुर्वेदिक पौधे जीवन का आधार. इस दौरान वर्ष 2014-15 के लिए तीन वोलेंटियर्स को बेस्ट एनएसएस वोलेंटियर का पुरस्कार प्रदान किया गया. इनमें वोलेंटियर वासिफ अली, विधान शर्मा व अनामिका […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एनएसएस इकाई की ओर से मेडिसिनल प्लांट आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय था-आयुर्वेदिक पौधे जीवन का आधार. इस दौरान वर्ष 2014-15 के लिए तीन वोलेंटियर्स को बेस्ट एनएसएस वोलेंटियर का पुरस्कार प्रदान किया गया. इनमें वोलेंटियर वासिफ अली, विधान शर्मा व अनामिका शर्मा शामिल हैं. इससे पूर्व सेमिनार में कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि आज से करीब 3500 वर्ष पूर्व से ही हमारे पूर्वज जीवन को बचाने के लिए आयुर्वेदिक पौधों का उपयोग करते रहे हैं. वर्तमान में भी यह देखा जा रहा है कि असाध्य से असाध्य बीमारियों को जड़ से खत्म कर पाना तभी संभव है, जब आयुर्वेद में वर्णित व व्यवहारित औषधियों का प्रयोग किया जाये. इस दौरान प्रो गुप्ता वेदों में वर्णित करीब 50 औषधीय पौधों व विभिन्न रोगों में उपचार के लिए उनके उपयोग की जानकारी दी. सेमिनार में वोलेंटियर पिनाकी डे, निशा कुमारी, पूजा सिंह, सुकेंदु साव व पंकज कुमार प्रकाश ने भी अपने विचार रखे. सेमिनार के समापन पर एनएसएस के विभिन्न शिविर में गतिविधियों में विशेष योगदान करनेवाले वोलेंटियर्स को भी पुरस्कृत किया गया.