गोविंदपुर में निकली शिव बारात (फोटो आएगा)
गोविंदपुर स्थित श्रीश्री विश्वनाथ शिव मंदिर प्रांगण से धूम-धाम से भगवान शिव की बारात निकली. गोविंदपुर तीनतल्ला चौक स्थित मंदिर प्रांगण से समिति के लोगों के साथ ही काफी संख्या में भक्तगण बारात में शामिल हुए. बारात तीनतल्ला चौक, चांदनी चौक, बोलबम चौक, डिस्पेंसरी मोड़, सरकारी हाट बाजार, जनता मार्केट होते हुए राम मंदिर पहुंची, […]
गोविंदपुर स्थित श्रीश्री विश्वनाथ शिव मंदिर प्रांगण से धूम-धाम से भगवान शिव की बारात निकली. गोविंदपुर तीनतल्ला चौक स्थित मंदिर प्रांगण से समिति के लोगों के साथ ही काफी संख्या में भक्तगण बारात में शामिल हुए. बारात तीनतल्ला चौक, चांदनी चौक, बोलबम चौक, डिस्पेंसरी मोड़, सरकारी हाट बाजार, जनता मार्केट होते हुए राम मंदिर पहुंची, जहां राम मंदिर कमेटी के लोगों ने बारात का स्वागत किया. बारात में नित्यानंद चौधरी, रणवीर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, शशिभूषण सिंह, आशुतोष सिंह, मणिभूषण, डब्लु, कामेश्वर शर्मा, डब्ल्यू सिंह, भाजपा नेता राधेश्याम सिंह, कमलेश सिंह, अशोक सिंह, बिमलकांत झा आदि मौजूद रहे.