फोटो जादू-2- मृतक करमी का पंचनामा करती पुलिस जादू-3- हत्यारा पति ढेपो। जादू-4- ग्रामीणों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाअपनी पत्नी के नाजायज संबंध के शक में ढेपो मार्डी ने अपनी पत्नी करमी मार्डी को डंडे से पीट-पीट कर मार दिया डाला. घटना सोमवार की रात को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत जोबला गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही जादूगोड़ा पुलिस सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहंुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है, वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है.क्या है मामलाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जोबला गांव निवासी ढेपो मार्डी (35 वर्ष) अपनी पत्नी करमी मार्डी (45 वर्ष) के साथ रहता था. घटना के दिन सोमवार को ढेपो घर में ही था और अपनी पत्नी करमी को दवाई लाने के लिए राखा बाजार भेजा था. ढेपो ने बताया कि पत्नी करमी को सुबह दवाई लाने के लिए भेजा था और वह शाम लगभग आठ बजे घर लौटी. इधर इंतजार में पति ढेपो गुस्से से आग-बबूला हो रहा था. शाम को लगभग आठ बजे जब पत्नी करमी लौटी, तो गुस्से में आ कर ढेपो ने अपनी पत्नी करमी को डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी और खटिया में सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जादूगोड़ा थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को जब्त कर पति को गिरफ्तार कर लिया. पति ढेपो ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध होने का शक में उसने पत्नी की हत्या की है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि ढेपो का दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका आयुर्वेदिक इलाज भी चल रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक में आकर पति ने पत्नी की डंडे से पीट कर मार डाला
फोटो जादू-2- मृतक करमी का पंचनामा करती पुलिस जादू-3- हत्यारा पति ढेपो। जादू-4- ग्रामीणों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाअपनी पत्नी के नाजायज संबंध के शक में ढेपो मार्डी ने अपनी पत्नी करमी मार्डी को डंडे से पीट-पीट कर मार दिया डाला. घटना सोमवार की रात को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत जोबला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement