रेल की खबर चाईबासा के लिए

जुगसलाई रेलवे फाटक: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत (फोटो मनमोहन)40 फीट हवा में उड़ गया था यात्री, दूसरे ट्रैक पर गिरने से हुआ घायल अपराह्न साढ़े चार बजे हुई घटनामृत व्यक्ति की नहीं हुई पहचानलुंगी व शर्ट पहना व्यक्ति ट्रैक कर था पारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई रेलवे फाटक पार करते समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

जुगसलाई रेलवे फाटक: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत (फोटो मनमोहन)40 फीट हवा में उड़ गया था यात्री, दूसरे ट्रैक पर गिरने से हुआ घायल अपराह्न साढ़े चार बजे हुई घटनामृत व्यक्ति की नहीं हुई पहचानलुंगी व शर्ट पहना व्यक्ति ट्रैक कर था पारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई रेलवे फाटक पार करते समय भुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. वह 40 फीट फुटबॉल की तरह उड़ गया. फिर डाउन लाइन ट्रैक पर जा गिरा. जिससे शरीर के बायें अंग में गंभीर चोट आयी. घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े चार बजे की है. ऑन ड्यूटी तैनात गेटमैन अनिल कुमार प्रधान ने इसकी सूचना रेल व लोकल पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद एंबुलेंस पहुंची और घायल को एमजीएम अस्पताल लेकर गयी. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. वह लूंगी और सफेद शर्ट पहने हुआ था. लूंगी से 40 रुपये निकले. ट्रेन 15 मिनट रुकी रहीघटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस 15 मिनट तक जुगसलाई फाटक पर रुकी रही. इस कारण फाटक के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया था. ट्रैफिक पुलिस और आरपीएफ ने ट्रैक को खाली कराया. इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई.यात्री सुधरने को तैयार नहीं (फोटो कुमार आनंद)घटना के थोड़ी देर बाद फाटक गिरा होने के बावजूद लोग बेरियर के भीतर से पार होते दिखे. इस संबंध में गेटमैन अनिल कुमार प्रधान ने कहा कि गेट बंद होने के बाद भी कई लोग अवैध रूप से ट्रैक पार करते हैं और अपना और रेलवे दोनों का नुकसान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version