वर्कर्स कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष का आकस्मिक निधन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो प्र ाद सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. स्व सिंह करीब 57 वर्ष के थे. वह किडनी व लीवर की बीमारी से पीडि़त थे. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. प्रो सिंह ने डिमना चौक के निकटस्थ सिरोमन नगर स्थित […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो प्र ाद सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. स्व सिंह करीब 57 वर्ष के थे. वह किडनी व लीवर की बीमारी से पीडि़त थे. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. प्रो सिंह ने डिमना चौक के निकटस्थ सिरोमन नगर स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. बुधवार की सुबह प्रो सिंह का अंतिम संस्कार किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्या डॉ डीपी शुक्ल समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रो प्र ाद सिंह के निधन पर शोक जताते हुए इसे कॉलेज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. डॉ शुक्ल ने बताया कि स्व सिंह सेवा अभी 8 वर्ष शेष थी. उन्होंने कहा कि यदि परिजनों की सहमति हुई, तो सुबह 9.00 बजे प्रो सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कॉलेज परिसर में लाया जायेगा.