परसुडीह : युवक को अधमरा कर फेंका(फोटो : मनमोहन का)

– घर से शौच करने निकला था, सारजामदा सेंटर के पास बेहोश मिला-सिक्युरिटी सर्विस में काम करता है मंगल-सिर और चेहरे पर गंभीर चोटसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह सारजमदा के निधि टोला निवासी मंगल कुमार बोराल की अज्ञात युवकों ने पिटाई कर उसे अधमरा कर सारजमदा सेंटर के पास फेंक दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे एमजीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

– घर से शौच करने निकला था, सारजामदा सेंटर के पास बेहोश मिला-सिक्युरिटी सर्विस में काम करता है मंगल-सिर और चेहरे पर गंभीर चोटसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह सारजमदा के निधि टोला निवासी मंगल कुमार बोराल की अज्ञात युवकों ने पिटाई कर उसे अधमरा कर सारजमदा सेंटर के पास फेंक दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भरती करा दिया है. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है, वह बेहोश है. मंगल रॉयल सिक्युरिटी सर्विस में काम करता है. अस्पताल में मंगल की मां चांदनी ने बताया कि सुबह शौच के लिए मंगल घर से निकला था. दोपहर के आसपास लोगांे से जानकारी मिली कि जख्मी हालत में वह सारजमदा सेंटर के पास पड़ा हुआ है. मंगल के पास से पर्स और एक मोबाइल मिला है, लेकिन उसका एक अन्य मोबाइल फोन गायब है. पर्स में एक भी रुपया नहीं है. युवकों ने मंगल को पत्थर से भी कुचलने का प्रयास किया है. सुबह ड्यूटी जाना था : मंगल की मां ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे उसे ड्यूटी जाना था. शौच के लिए जाने से पूर्व उसने खाना बना कर रखने को कहा था. कोट : ‘ सरजामदा सेंटर के पास युवक बेहोश पाया गया है. अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. बयान लेने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिली पायेगी. उसे एमजीएम में भरती कराया गया है. -विपिन कुमार,थाना प्रभारी,परसुडीह.

Next Article

Exit mobile version