19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरा में रहा मानगो का आधा हिस्सा

बिजली कब कटी : सोमवार देर रात 1 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक- मानगो के आधे हिस्से, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा-मंगलवार को इंसुलेटर बदलने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हुईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया स्थित बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील कंपनी के समीप हाइटेंशन मेन लाइन का इंसुलेटर खराब होने से […]

बिजली कब कटी : सोमवार देर रात 1 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक- मानगो के आधे हिस्से, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा-मंगलवार को इंसुलेटर बदलने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हुईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया स्थित बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील कंपनी के समीप हाइटेंशन मेन लाइन का इंसुलेटर खराब होने से सोमवार देर रात मानगो के आधे हिस्से में बिजली कटी रही. इंसुलेटर में आयी खराबी की वजह से गम्हरिया पावर ग्रिड से विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी. इसके चलते गम्हरिया आदित्यपुर का औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र के साथ-साथ मानगो में डिमना-1, डिमना-2, एमजीएम, आजादबस्ती (दाइगुट्टू समेत) फीडर बिजली आपूर्ति बंद रही. गम्हरिया पहुंचे अधिकारी: सूचना पाकर मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे मानगो सब डिवीजन विद्युत एसडीओ के अलावा गम्हरिया पावर ग्रिड, आदित्यपुर के बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे तथा इंसुलेटर में आयी खराबी की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील कंपनी के मालिक को केमिकल का उचित ट्रीटमेंट करने के बाद बाहर फेंकने, तथा कंपनी के बाहर निकल रहे धुएं की चिमनी की ऊंचाई बढ़ाने समेत अन्य निर्देश दिये. इस पर कंपनी प्रबंधन ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.वर्सनगम्हरिया में 33 हजार मेन लाइन का इंसुलेटर खराब होने से मानगो के आधे हिस्से में विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी थी, सुबह में इंसुलेटर बदलने के बाद साढ़े आठ बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हुई. जहां पर खराबी आयी है वहां स्थित कंपनी प्रबंधन को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं-सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें