लोको : बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
लोको : बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तारबच्ची भाई के साथ टेल्को से लोको स्थित दादा के घर जा रही थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह की लोको कॉलोनी में 11 वर्ष की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. लोको मैदान के किनारे में दुष्कर्म करते देख लोगों ने युवक को पकड़ा. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना […]
लोको : बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तारबच्ची भाई के साथ टेल्को से लोको स्थित दादा के घर जा रही थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह की लोको कॉलोनी में 11 वर्ष की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. लोको मैदान के किनारे में दुष्कर्म करते देख लोगों ने युवक को पकड़ा. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस लोको पहुंची. उसने आरोपी युवक रवि कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. युवक लक्ष्मीनगर का निवासी है. पुलिस बच्ची का बुधवार को मेडिकल करायेगी. इस संबंध में बच्ची के पिता के बयान पर रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बच्ची ने महाशिवरात्रि का उपवास रखा था.——बच्ची दादा घर जा रही थीपुलिस के मुताबिक बच्ची प्रेमनगर में रहती है. मंगलवार को दिन के एक बजे बच्ची भाई के साथ प्रेमनगर से लोको स्थित दादा के घर जाने के लिए निकली थी. बीच रास्ते (लोको में) भाई-बहन में झगड़ा हो गया. इस पर भाई बहन को छोड़ कर आगे निकल गया. दादा के घर पर 15 मिनट तक इंतजार किया. मगर बहन नहीं पहुंची, तो वह खोजने निकला. उसकी बहन लोको मैदान स्थित सड़क के किनारे बेहोश हालत में मिली. वहीं कुछ दूरी पर कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे थे. कुछ देर बाद बच्ची को होश आया और उसने आपबीती भाई को बताया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस रवि को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. दूसरी ओर रवि ने दुष्कर्म की बात से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मेडिकल चेकअप के बाद सारा मामला साफ हो जायेगा.