पटमदा में महिला जागरूकता रैली
फोटो है, दिलीप 1. रैली में शामिल एकल नारी संस्थान की महिलाएं.पटमदा : पटमदा के बांगुड़दा गांव से काटिन तक महिला जागरूकता रैली निकाली गयी. एकल नारी शशक्ति संस्थान के बैनर तले हेमंती मुदी के नेतृत्व में निकाले गये इस रैली में महिला हिंसा के विरुद्ध नारा लगाया गया. महिला अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न बंद करो, […]
फोटो है, दिलीप 1. रैली में शामिल एकल नारी संस्थान की महिलाएं.पटमदा : पटमदा के बांगुड़दा गांव से काटिन तक महिला जागरूकता रैली निकाली गयी. एकल नारी शशक्ति संस्थान के बैनर तले हेमंती मुदी के नेतृत्व में निकाले गये इस रैली में महिला हिंसा के विरुद्ध नारा लगाया गया. महिला अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न बंद करो, औरतों पर हिंसा व डायन उत्पीड़न बंद करो, समाज द्वारा दहेज प्रथा बंद करो, हर जोर जुल्म का महिलाएं विरोध करो आदि नारा लगा रहे थे. इस मौके पर हेमंती मुदी, तिलोतमा महतो, कागजी महतो समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल थे.