जुगसलाई के कुबेल नेटवर्क संचालकों पर मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना में बिना अनुमति के स्टार चैनल का प्रसारण करने वाले केबुल नेटवर्क संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला स्टार चैनल के पदाधिकारी ज्योतन चक्रवर्ती के बयान पर सहनाइ नेटवर्क के विजय रंगरसिया, नवनील केबुल के संचालक धर्मबीर भादोडि़या तथा आरजी गुप्ता एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 12:03 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना में बिना अनुमति के स्टार चैनल का प्रसारण करने वाले केबुल नेटवर्क संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला स्टार चैनल के पदाधिकारी ज्योतन चक्रवर्ती के बयान पर सहनाइ नेटवर्क के विजय रंगरसिया, नवनील केबुल के संचालक धर्मबीर भादोडि़या तथा आरजी गुप्ता एंड संस के आरएन गुप्ता (कदमा निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक उक्त सभी स्टार चैनल का प्रसारण बिना अनुमति के कर रहे है. जिससे चैनल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version