इस संबंध में जानकारी देते हुए हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने बताया कि सोमवार को हज कमेटी के प्रमुख समीर परवेज, आफाक और इकबाल ने 111 फॉर्म रांची स्थित कार्यालय में जमा कराये, जबकि पहले चरण में 134 और दूसरे चरण में 43 फॉर्म जमा कराये थे. जमशेदपुर में ग्रीन कैटागिरी में 56 ग्रुप के 134 यात्राियों ने यात्रा ने इच्छा जतायी है, जिसमें 72 पुरुष और 62 महिलाएं हैं.
Advertisement
हज यात्रा के लिए 20 तक जमा करें फॉर्म
जमशेदपुर: हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों के लिए हज के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है. उस दिन शाम चार बजे तक फॉर्म भरे जायेंगे और पासपोर्ट जमा किये जायेंगे, जो लोग पासपोर्ट जमा करेंगे, उनके ही फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे. जमशेदपुर से अब तक 288 यात्रियों के […]
जमशेदपुर: हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों के लिए हज के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है. उस दिन शाम चार बजे तक फॉर्म भरे जायेंगे और पासपोर्ट जमा किये जायेंगे, जो लोग पासपोर्ट जमा करेंगे, उनके ही फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे. जमशेदपुर से अब तक 288 यात्रियों के फॉर्म जमा कराये जा चुके हैं, जबकि जमशेदपुर हज कमेटी के पास 75 से अधिक फॉर्म जमा हैं, जिन्हें ऑनलाइन भरने का काम जारी है.
अजीजिया कैटगरी में 138 लोग. अजीजिया कैटगरी में 54 ग्रुप के 138 यात्राी शामिल हैं, जिसमें 74 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. सरायकेला में ग्रीन कैटागिरी के पांच ग्रुप हैं, जिसमें पुरुष छह और महिलाओं की संख्या पांच है. अजीजिया कैटागिरी में दो ग्रुप हैं, जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. 2014 में जमशेदपुर से 464 हज यात्राियों ने फॉर्म जमा कराये थे. झारखंड में तय कोटा 3060 से अधिक यात्राी हो जाने के बाद लॉटरी का आयोजन किया गया था. जमशेदपुर का कोटा 176 था, जिसके बाद दूसरे कोटे में लोगों को एडजस्ट कर भेजा गया था.
81 हजार पहली किश्त
हाजी शकील अहमद ने बताया कि आजमीनों को पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने होंगे. यह राशि ग्रीन व अजीजिया कैटागिरी के लिए बराबर होगी. इसके बाद अंतिम किश्त, जिसमें जहाज का किराया शामिल होगा का ऐलान बाद में किया जायेगा. दो किश्तों में ही यात्रा के पूरे पैसों का भुगतान यात्राियों को करना है.
पासपोर्ट में हो रही दिक्कत
हज यात्रा पर जाने के लिए काफी लोगों ने इच्छा जाहिर की है, लेकिन उनका पासपोर्ट न आने के कारण वे फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. हाजी शकील ने कहा कि पासपोर्ट अधिकारियों को हज यात्रा के सिलसिले में बनाये जा रहे पासपोर्ट के बारे में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. जिला प्रशासन से भी अपील की गई है कि सभी थानों में पासपोर्ट संबंधी इनक्वायरी को जल्द पूरा कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement