ठाकुर अनुकूल जयंती समारोह कल
जमशेदपुर: काशीडीह स्थित सत्संग विहार, टाटानगर की ओर से आगामी वृहस्पतिवार, (19 फरवरी) को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 127वां जन्म महोत्सव सह संस्था का 19वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सत्संग विहार के मोहन लाल अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि […]
जमशेदपुर: काशीडीह स्थित सत्संग विहार, टाटानगर की ओर से आगामी वृहस्पतिवार, (19 फरवरी) को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 127वां जन्म महोत्सव सह संस्था का 19वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सत्संग विहार के मोहन लाल अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह से आरंभ होकर पूरे दिन चलने वाले उक्त आयोजन में इस बार देवघर सत्संग नगर से पधारे धृतिमान सिंह (प्रीतम दा) मुख्य अतिथि होंगे,जो श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.
प्रात: 5:00 उषा कीर्तन के साथ आरंभ होने वाले अनुष्ठान के तहत 6:07 बजे उद्बोधन घोषणा एवं प्रात: कालीन समवेत प्रार्थना आयोजित होगी, दिन 10:30 बजे धर्मसभा आयोजित होगी जिसमें प्रीतम दा ‘याजन ईष्टभृत्ति स्वत्सयनी एवं सदाचार पालन से ही मानव जीवन का उद्धार’ विषय पर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.
दोपहर 12:30 बजे आनंद बाजार (प्रसाद वितरण) का आयोजन होगा, जबकि 2:00 बजे मातृ सम्मेलन के आयोजन का विषय ‘बाल-बच्चों को ईष्टमुखी सदाचारी एवं श्रद्धावान बनाने में नारी की भूमिका’ विषय पर प्रवचन होगा. संध्या 6:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनुष्ठान संपन्न होने की घोषणा होगी.