लाल पानी से पेयजल का भारी संकट उत्पन्नफोटो18 केबीआर 2, 3 – नदी का लाल पानी दिखाते स्कूली बच्चे व ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू खदान से छोड़े गये लाल पानी से करमपदा, नवागांव क्षेत्र के तमाम नदी-नालों का पानी लाल हो गया है. नदी-नालों का पानी लाल होने के कारण ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. वार्ड सदस्य चंद्रराम मुंडा ने खदान के उप महाप्रबंधक डॉ एम विश्वास को फोन कर अविलंब लाल पानी का रिसाव रोकने व इससे ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की है. मुंडा ने प्रबंधन को चेताया है कि अगर सुधार नहीं हुआ तो दो दिन में खदान का डिस्पैच ठप कर देंगे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांवों के लगभग 325 परिवार इसी नदी पर निर्भर हैं. इसका पानी नहाने, खाना बनाने, पीने, कपड़ा धोने के रूप में प्रयोग करते हैं. स्कूली बच्चे भी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं. एक ओर सेल प्रबध्ंान लोगों को पेयजल नहीं उपलब्ध करा रहा ऊपर से प्राकृतिक जल स्रोत, खेत आदि उसके पानी से प्रभावित हो रहे है.
Advertisement
खदान के पानी से नदी-नाले हो गये लाल
लाल पानी से पेयजल का भारी संकट उत्पन्नफोटो18 केबीआर 2, 3 – नदी का लाल पानी दिखाते स्कूली बच्चे व ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू खदान से छोड़े गये लाल पानी से करमपदा, नवागांव क्षेत्र के तमाम नदी-नालों का पानी लाल हो गया है. नदी-नालों का पानी लाल होने के कारण ग्रामीणों के सामने पेयजल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement