कैरियर टिप्स : रौशन कुमार
बनें लोको पायलेटरेलवे में जल्द ही लोको पायलेट पोस्ट के लिए भरती निकलने वाली है. यह पोस्ट ड्राइवर के इक्विवैलेंट होती है. इसके लिए कम-से-कम मैट्रिक होना जरूरी है. साथ ही मैथ्स से आइटीआइ भी होना जरूरी है. इस पोस्ट के लिए 14 से लेकर 35 साल तक की उम्र सीमा रखी गयी है. इसके […]
बनें लोको पायलेटरेलवे में जल्द ही लोको पायलेट पोस्ट के लिए भरती निकलने वाली है. यह पोस्ट ड्राइवर के इक्विवैलेंट होती है. इसके लिए कम-से-कम मैट्रिक होना जरूरी है. साथ ही मैथ्स से आइटीआइ भी होना जरूरी है. इस पोस्ट के लिए 14 से लेकर 35 साल तक की उम्र सीमा रखी गयी है. इसके अलावा लोको पायलट बन जाने के बाद अगर आपके पास 6 महीने या 6000 किलोमीटर तक गाड़ी चलाने का अनुभव हो जाता है, तो डिपार्टमेंटल एग्जाम के तहत आप सीसी (क्रू कंट्रोलर) की पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. सीसी में करीब 5 साल का अनुभव लेने के बाद आप ट्रिपल सी यानी सीसीसी (चीफ क्रू कंट्रोलर) की पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. नाम – रौशन कुमारप्रोफेशन – सीसी, आदित्यपुर