कैरियर टिप्स – निशांत
आइटी सेक्टर में बनायें भविष्यआज आइटी सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. अब तो कंपनी से लेकर स्कूलों यहां तक कि छोटे-छोटे संस्थानों में भी आइटी डिपार्टमेंट एक्टिव है. ऐसे में कैरियर के हिसाब से आइटी प्रोफेशनल बनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए आप मैट्रिक करने के बाद बीसीए और एमसीए का […]
आइटी सेक्टर में बनायें भविष्यआज आइटी सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. अब तो कंपनी से लेकर स्कूलों यहां तक कि छोटे-छोटे संस्थानों में भी आइटी डिपार्टमेंट एक्टिव है. ऐसे में कैरियर के हिसाब से आइटी प्रोफेशनल बनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए आप मैट्रिक करने के बाद बीसीए और एमसीए का कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में कई तरह के डिप्लोमा और शॉर्ट टाइम कोर्स भी हैं. जहां तक बात है जॉब ऑप्शन की तो आइटी प्रोफेशनल बनने के बाद आप किसी भी कंपनी में ज्वाइन कर सकते हैं. आप स्कूल में बतौर कंप्यूटर टीचर भी ज्वाइन कर सकते हैं. खुद का बिजनेस स्टैब्लिश कर सकते हैं. नाम – निशांतआइटी हेड एंड कंप्यूटर टीचर