कैरियर टिप्स : दिलीप कुमार सिंह
पेट्रोल पंप में भी हैं कई अवसर भविष्य बनाने के लिए केवल शिक्षा ही एक मात्र साधन है, यह बात सौ फीसदी सही नहीं. ऐसे कई सेक्टर हैं जहां बिना एकेडमिक बैकग्राउंड के भी आप न केवल जॉब पा सकते हैं बल्कि अच्छी कमायी भी कर सकते हैं. ऐसा ही सेक्टर है पेट्रोल पंप इंडस्ट्री. […]
पेट्रोल पंप में भी हैं कई अवसर भविष्य बनाने के लिए केवल शिक्षा ही एक मात्र साधन है, यह बात सौ फीसदी सही नहीं. ऐसे कई सेक्टर हैं जहां बिना एकेडमिक बैकग्राउंड के भी आप न केवल जॉब पा सकते हैं बल्कि अच्छी कमायी भी कर सकते हैं. ऐसा ही सेक्टर है पेट्रोल पंप इंडस्ट्री. जी हां, पेट्रोल पंप में जॉब के कई अवसर हैं. इसके लिए आपका बहुत ज्यादा क्वालीफाइड होना जरूरी नहीं. पेट्रोल पंप में सर्विस मैन से लेकर मैनेजर तक की पोस्ट होती है. गौर करें तो यह सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. अब तो कई नयी कंपनियां भी इस सेक्टर में पैर जमा रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कई नये पेट्रोल पंप के खुलने के आसार हैं. सिटी में मेरीन ड्राइव प्रोजेक्ट भी पूरा होने के कगार पर पर है. सो सिटी में ही कई पेट्रोल खुलेंगे. ऐसे में जो कम पढ़े-लिखे हैं उनके लिए इस सेक्टर में अच्छा अवसर मिल सकता है. दिलीप कुमार सिंह, प्रोफेशन – मैनेजर, कार केयर पेट्रोल पंप, गोलमुरी