वन विभाग ने जब्त की लकड़ी
सोनुवा. सोनुवा में वन विभाग ने पोड़ाहाट गांव के समीप जंगल से काट कर लकड़ी माफियाओं द्वारा ले जा रही अवैध जलावन लकड़ी जब्त की गयी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पोड़ाहट वन प्रमंडल के कुंदुरूगुटू रेंज के वनपाल बुधराम होरो वन कर्मियों के साथ गश्ती पर थे़ गश्ती के दौरान पोड़ाहाट […]
सोनुवा. सोनुवा में वन विभाग ने पोड़ाहाट गांव के समीप जंगल से काट कर लकड़ी माफियाओं द्वारा ले जा रही अवैध जलावन लकड़ी जब्त की गयी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पोड़ाहट वन प्रमंडल के कुंदुरूगुटू रेंज के वनपाल बुधराम होरो वन कर्मियों के साथ गश्ती पर थे़ गश्ती के दौरान पोड़ाहाट गांव के पास से करीब 10 बंडल जलावन बल्ली को जब्त किया गया है, लेकिन वन कर्मियों को देख लकड़ी माफिया भाग गये़ इस अभियान में वन रक्षी एतवां भवंर, मसकलन बरजो, कुलदीप सिंह, रामदयाल महतो आदि शामिल थे.