हेल्थ बुलेटिन- डॉ अनिल कुमार
डॉ अनिल कुमार, होमियोपैथिक डॉक्टर टायफॉयड से बचाव के लिए साफ पानी पीयेंटायफॉयड को मियादी बुखार भी कहा जाता है. यह बैक्टिरिया के कारण होता है. गंदा पानी और बासी भोजन लेने से यह बीमारी होती है. इसके चलते ग्लैंड्स इफेक्टेड हो जाते हैं. इसकी वजह से शुरुआत में पीठ, कमर व पेट में गुलाबी […]
डॉ अनिल कुमार, होमियोपैथिक डॉक्टर टायफॉयड से बचाव के लिए साफ पानी पीयेंटायफॉयड को मियादी बुखार भी कहा जाता है. यह बैक्टिरिया के कारण होता है. गंदा पानी और बासी भोजन लेने से यह बीमारी होती है. इसके चलते ग्लैंड्स इफेक्टेड हो जाते हैं. इसकी वजह से शुरुआत में पीठ, कमर व पेट में गुलाबी दाने निकल आते हैं. बुखार भी होता है. पेट में दर्द होता है. यह इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए सिर्फ साफ पानी का ही सेवन करना चाहिए. साथ ही ताजा भोजन लेना चाहिए. बीमारी- टायफॉयडलक्षण- पीठ, कमर व पेट में गुलाबी दाने निकल आना, बुखार, पेट दर्द. उपाय- साफ पानी पीयें, ताजा भोजन लें, डॉक्टर की सलाह लें.