शेन इंटरनेशनल में विज्ञान प्रदर्शनी (फोटो जमशेदपुर में नाम से है)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शेन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. बच्चों ने विज्ञान से संबंधित कई मॉडल की प्रदर्शनी लगायी. इससे पहले मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक संजय सिंह और प्राचार्य एबी सिन्हा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर अभिभावकों को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शेन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. बच्चों ने विज्ञान से संबंधित कई मॉडल की प्रदर्शनी लगायी. इससे पहले मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक संजय सिंह और प्राचार्य एबी सिन्हा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर अभिभावकों को बताया गया कि जीवन में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी है. इससे बच्चों और समाज दोनों का विकास होगा. स्कूल के निदेशक ने बताया कि बच्चों में योग्यता की कमी नहीं है. बस उन्हें सही मंच देने की जरूरत है. इसके लिए विद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के कामों की प्रशंसा की.