परसुडीह :दुष्कर्मी गया जेल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थाना क्षेत्र के लोको वॉशिंग यार्ड के पास 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार लक्ष्मीनगर निवासी रवि कुमार सिंह को बुधवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया और इसके बाद कोर्ट में धारा 164 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थाना क्षेत्र के लोको वॉशिंग यार्ड के पास 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार लक्ष्मीनगर निवासी रवि कुमार सिंह को बुधवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया और इसके बाद कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. बयान में पीडि़ता ने अदालत को दुष्कर्म करने की बात बतायी है. इस संबंध में परसुडीह थाने में पीडि़ता के पिता के बयान पर रवि कुमार सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. यह है मामलामंगलवार दोपहर एक बजे बच्ची भाई के साथ प्रेमनगर से लोको स्थित दादा के घर जाने के लिए निकली थी. रास्ते में भाई-बहन में झगड़ा हो गया और भाई बहन को छोड़ कर आगे निकल गया. उसने दादा के घर पर 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन उसकी बहन नहीं पहुंची, तो वह खोजने निकला. इसी दौरान उसकी बहन लोको वॉशिंग यार्ड के पास बेहोशी की हालत में मिली. वहीं, कुछ दूरी पर स्थानीय लोग एक युवक की पिटाई कर रहे थे. कुछ देर बाद बच्ची को होश आया और उसने भाई को आपबीती बताया. इसके बाद पुलिस रवि को गिरफ्तार कर थाना ले गई.

Next Article

Exit mobile version