बिरसानगर में ग्रील चोरी, तीन गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर तीन में एक घर से लोहे की ग्रील चोरी कर ली गयी. मकान मालिक सुनील कुंडू ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया. घटना 16 फरवरी की रात की है. पुलिस ने छानबीन करते हुए बिरसानगर जोन नंबर दो से राम कुमार लोहार, जोन नंबर चार से बाबूलाल लोहार […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर तीन में एक घर से लोहे की ग्रील चोरी कर ली गयी. मकान मालिक सुनील कुंडू ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया. घटना 16 फरवरी की रात की है. पुलिस ने छानबीन करते हुए बिरसानगर जोन नंबर दो से राम कुमार लोहार, जोन नंबर चार से बाबूलाल लोहार और बोड़ो रविदास को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने चोरी की ग्रील को खरीदार बोड़ो रविदास के घर से बरामद कर लिया. गोलमुरी से बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तारजमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट सीआरएम गेट के पास खड़ी मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी 38 जी 5507) की चोरी हो गयी. इस संबंध में बागुननगर गांधी रोड निवासी नरेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए बारीडीह वर्कर्स फ्लैट निवासी शत्रुघन सिंह तथा टुइलाडुंगरी निवासी दलजीत सिंह को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गयी.