जयदीप हत्याकांड के आरोपी ने दी इंटर की परीक्षा (ऋषि)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत में सोनारी में जयदीप हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी राकेश मंडल बुधवार को इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ. उसने खासमहल स्थित श्याम प्रसाद कॉलेज में कला संकाय की परीक्षा दी. पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में घाघीडीह जेल से दिन के […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत में सोनारी में जयदीप हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी राकेश मंडल बुधवार को इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ. उसने खासमहल स्थित श्याम प्रसाद कॉलेज में कला संकाय की परीक्षा दी. पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में घाघीडीह जेल से दिन के सवा बजे परीक्षा केंद्र लेकर पहुंची थी. इसी मामले में जेल में बंद अजीत कुमार तियू गुरुवार को करनडीह लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा देगा. अधिवक्ता ने अदालत में दी थी अर्जी 27 जनवरी को सोनारी रूपनगर में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान छेड़खानी की बात को लेकर जयदीप पर युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इलाज के दौरान टीएमएच में 30 जनवरी को उनकी मौत हो गयी थी. शांति समिति की मदद से हत्या के मामले में भीम सरदार, पिंटू सरदार, दासु तियू, राकेश मंडल और अजीत कुमार को सरेंडर कराया गया था. राकेश और अजीत के अधिवक्ता ने अदालत में अर्जी व एडमिट कार्ड प्रस्तुत कर दोनों को परीक्षा में बैठने की अनुमति का अनुरोध किया था. अदालत ने अर्जी मंजूर कर ली थी.
