एनसीसी कैडेटों ने निकाली पल्स पोलियो जागरुकता रैली (18 एलबीएसएम)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने 22 फरवरी से आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिलास्तरीय जागरुकता रैली निकाली. करणडीह स्थित कॉलेज परिसर से रैली को जिला सिविल सर्जन डॉ विभा शरण और कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभिभावकों से की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने 22 फरवरी से आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिलास्तरीय जागरुकता रैली निकाली. करणडीह स्थित कॉलेज परिसर से रैली को जिला सिविल सर्जन डॉ विभा शरण और कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभिभावकों से की गयी अपील एनसीसी के कैप्टन डॉ आरके चौधरी के दिशा-निर्देश में निकली रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर सारजमटोला, बोदरा टोला, किनूडीह, करमडीह, गैंताडीह, परसुडीह, टाटानगर, बिष्टुपुर, साकची, सोनारी, कदमा, जुगसलाई, बागबेड़ा से हरहरगुट्टू होते हुए फिर कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान कैडेटों ने शून्य से पांच साल के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो रोधी दो बूंद खुराक दिलाने की अभिभावकों से अपील की. रैली में 134 कैडटों ने हिस्सा लिया. 22-24 फरवरी तक पोलियो टीकाकरण अभियान चलेगा. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, ओपी खंडेलवाल, प्रो आरएनपी सिंह, प्रो संतोष राम, एनसीसी कैडेट राजू पात्रो, उषा कुमारी, शंकर मार्डी, वासुदेव मुर्मू, गुरुबारी सोरेन, अदौरी मुर्मू, सुमित्रा किस्कू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version