वेतन में वृद्धि व प्रोमोशन को लेकर शिक्षक 9 माह से थे हड़ताल पर
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीब 9 माह के बाद बुधवार को साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू हुईं. शिक्षकों ने सुबह 9:00 बजे से अपने-अपने क्लास लिये. इस संबंध में सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ एनडी गुप्ता ने बताया कि लगभग पांच साल से किसी का कोई प्रोमोशन […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीब 9 माह के बाद बुधवार को साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू हुईं. शिक्षकों ने सुबह 9:00 बजे से अपने-अपने क्लास लिये. इस संबंध में सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ एनडी गुप्ता ने बताया कि लगभग पांच साल से किसी का कोई प्रोमोशन नहीं हुआ है. इसके साथ ही बहुत कम वेतन भी मिलता है. प्रोमोशन व वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही थी. पिछले दिनों एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या को उनके पास रखा था. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बना दी जाएगी. उन्होंने अपना काम शुरू करने को कहा था. सीएम के आश्वासन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के अनुरोध पर क्लास शुरू की गयी. कॉलेज के प्राचार्य कुलवंत सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक लगभग 9 माह से कॉलेज नहीं आ रहे थे. आज उन्होंने बिना कोई सूचना अपनी क्लास शुरू कर दी है. प्राचार्य ने कहा कि पहले उन लोगों को इसकी लिखित जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया.