चाईबासा में ले सकते हैं
प्रो प्रहलाद सिंह पंचतत्व में विलीन (मनमोहन-1)संवाददाता,जमशेदपुर मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो प्रहलाद सिंह का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. पुत्र अभिषेक सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा.आरपीपी सिंह मौजूद थे. अंतिम संस्कार के पूर्व प्रो प्रहलाद […]
प्रो प्रहलाद सिंह पंचतत्व में विलीन (मनमोहन-1)संवाददाता,जमशेदपुर मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो प्रहलाद सिंह का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. पुत्र अभिषेक सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा.आरपीपी सिंह मौजूद थे. अंतिम संस्कार के पूर्व प्रो प्रहलाद सिंह के पार्थिव शरीर को कॉलेज परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. जहां स्कूल के प्राचार्य डा. डीपी शुक्ला और अन्य शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कुलपति डा. सिंह ने प्रो प्रहलाद सिंह के कॉलेज में किये गये शैक्षणिक कार्यों के बारे में बताया. गौरतलब है कि प्रो प्रहलाद सिंह का मंगलवार को निधन हो गया था. वे करीब 57 वर्ष के थे. किडनी व लीवर की बीमारी से पीडि़त थे.