एक्सीडेंट के बाद घाव पर गंदगी न बैठने दें
डॉ राजेश ठाकुरऑर्थोपेडिकक्रॉनिक आस्टियो मिलिटिस को बोन इनफेक्शन भी कहा जाता है. इस बीमारी के होने के कारणों की बात की जाये तो एक्सीडेंट होने के बाद घाव जब खुला रहता है तो उसमें गंदगी व धूल लग जाने के कारण, ऑपरेशन वॉर्ड में स्टरलाइजेशन मेंटेन न होने के कारण व ऑपरेशन के बाद मरीज […]
डॉ राजेश ठाकुरऑर्थोपेडिकक्रॉनिक आस्टियो मिलिटिस को बोन इनफेक्शन भी कहा जाता है. इस बीमारी के होने के कारणों की बात की जाये तो एक्सीडेंट होने के बाद घाव जब खुला रहता है तो उसमें गंदगी व धूल लग जाने के कारण, ऑपरेशन वॉर्ड में स्टरलाइजेशन मेंटेन न होने के कारण व ऑपरेशन के बाद मरीज द्वारा हाइजीन मेंटेन न करने के कारण यह बीमारी होती है. देखा गया है कि मरीज के हड्डी में इनफेक्शन हो जाता है, जिसके कारण घाव से पस निकलता है. हालांकि, शुरुआत में इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखायी देते. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिये. एक्सीडेंट होने के बाद कोशिश करना चाहिए कि घाव में गंदगी न लगने पाये. बीमारी : बोन इन्फेक्शन. लक्षण : मरीज के हड्डी में इनफेक्शन हो जाता है, जिसके कारण घाव से पस निकलता है. उपाय : एक्सीडेंट होने के बाद घाव में गंदगी न लगने पाये, साफ-सफाई का रखें ध्यान.