कन्वाई चालकों के जीवन स्तर सुधारने पर विचार

– मान्यता प्राप्त यूनियन की हुई बैठक- 3 मार्च को संस्थापक दिवस मनाने का निर्णयसंवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन (मान्यता प्राप्त) की बैठक बुधवार को टाटा कमिंस कन्वाई यार्ड में हुई. यूनियन अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस दौरान कन्वाई चालकों का जीवन स्तर बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. कन्वाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:04 PM

– मान्यता प्राप्त यूनियन की हुई बैठक- 3 मार्च को संस्थापक दिवस मनाने का निर्णयसंवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन (मान्यता प्राप्त) की बैठक बुधवार को टाटा कमिंस कन्वाई यार्ड में हुई. यूनियन अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस दौरान कन्वाई चालकों का जीवन स्तर बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. कन्वाई चालकों से इस संबंध में सुझाव मांगा गया. कन्वाई चालकों ने यूनियन के इस प्रयास की सराहना की. स्वामीनाथ पांडेय ने कहा कि कागज पर तीन विभिन्न यूनियन चलाने वाले ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय व अमरनाथ चौबे फरजी तरीके से यूनियन पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे प्रबंधन व कन्वाई चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. यूनियन प्रवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि तीन मार्च को (जेएन टाटा) संस्थापक दिवस मनाया जायेगा. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन अवधेश प्रताप सिंह ने किया. मौके परअमरजीत सिंह बाटे, श्याम यादव, मो साबिर, मो निजाम, संजय ठाकुर, अवधेश प्रताप सिंह, स्वामीनाथ पांडेय, विनोद सिंह, सुदामा यादव, मो मुकीम, मो रफीक सहित काफी कन्वाई चालक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version