मनरेगा में 1 अप्रैल से आधार से पेमेंट सिस्टम

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में 1 अप्रैल से आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम लागू होगा. यह निर्देश मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग (वीसी) में दिया. वीसी में जिले के डीडीसी लाल मोहन महतो, डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन उपस्थित थे.मनरेगा आयुक्त ने मनरेेगा में 1 अप्रैल से शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में 1 अप्रैल से आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम लागू होगा. यह निर्देश मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग (वीसी) में दिया. वीसी में जिले के डीडीसी लाल मोहन महतो, डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन उपस्थित थे.मनरेगा आयुक्त ने मनरेेगा में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए आधार सीडिंग और एकाउंट फ्रिजिंग जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आइपीपीइ, सीएफटी और गैर आइपीपीइ प्रखंड के वित्तीय वर्ष 2015-16 का श्रम बजट पंचायतवार एमआइएस में इंट्री करने को कहा. इस दौरान 25 सौ सक्रिय श्रमिक पर एक बेयर फूट इंजीनियर के चयन के स्थान पर अब सीएफटी प्रखंड के हर पंचायत में एक बेयर फूट इंजीनियर का चयन करने का निर्देश दिया. खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए दो पंचायतों का गठनमनरेगा आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त के पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए इसके लिए हर प्रखंड में दो पंचायतों का चयन करने को कहा है. पूर्व में हर प्रखंड की एक पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था. अब एक अप्रैल से पंचायत स्तर पर एफटीओ के माध्यम से भुगतान शुरू करने की योजना है, इसके लिए मनरेगा आयुक्त ने पंचायत सचिव और मुखिया का जल्द डिजिटल हस्ताक्षर लेने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version