20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स में 325 कर्मियों को आज मिलेगा स्थायीकरण का गेटपास

31 दिसंबर को कर्मचारियों का अंतिम सेपरेशन होगा, दो जनवरी से सभी कर्मचारी कंपनी के पे रोल में बहाल हो जायेंगे

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में बाइ सिक्स से स्थायी होने वाले कर्मचारियों को 30 दिसंबर को गेटपास मिलेगा. सोमवार को 325 बाइ सिक्स कर्मचारियों को गेटपास मिलेगा. टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच प्रति तिमाही 225 और प्रत्येक साल 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने का समझौता हुआ है, लेकिन बोनस समझौते के दौरान 100 अतिरिक्त बाइ सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण की सूची ज्यादा निकालने पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनी थी. इसके तहत अक्तूबर माह में स्थायीकरण के लिए 325 बाइ सिक्स की सूची निकाली गयी.

20 दिसंबर तक स्थायी होने वाले सभी कर्मचारियों का मेडिकल जांच सहित सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी. अब सोमवार को कंपनी के सेंट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो में उन्हें बुलाकर गेटपास दिया जायेगा. सुबह 10 बजे से उन्हें गेटपास मिलेगा. 31 दिसंबर को कर्मचारियों का अंतिम सेपरेशन होगा. दो जनवरी से सभी कर्मचारी कंपनी के पे रोल में बहाल हो जायेंगे. स्थायी होने वाले कर्मचारी एक साल प्रोबेशन पीरिएड में रहेंगे, लेकिन सारी सुविधा उन्हें स्थायी कर्मचारियों की तरह मिलेगी. पहले दिन कर्मचारियों को कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट और सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद स्थायी हुए कर्मचारियों को अलग-अलग विभाग में स्थानांतरित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें