मजदूरों के पीएफ पर सात दिन का समय मांगा
– कलपतरु के प्रबंधक ने झामुमो विधायक से की मुलाकात जमशेदपुर . टाटा मोटर्स के अधीन कार्यरत कलपतरु ठेका कंपनी ने झामुमो विधायक रामदास सोरेन से मजदूरों के पीएफ की स्थिति साफ करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. इस संबंध में झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने बताया कि […]
– कलपतरु के प्रबंधक ने झामुमो विधायक से की मुलाकात जमशेदपुर . टाटा मोटर्स के अधीन कार्यरत कलपतरु ठेका कंपनी ने झामुमो विधायक रामदास सोरेन से मजदूरों के पीएफ की स्थिति साफ करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. इस संबंध में झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने बताया कि कलपतरु के मैनेजर ने रामदास सोरेन से उनके आवास (घोड़ाबांदा) पर मुलाकात की. उन्हांेने बताया कि काफी मजदूरों की पीएफ राशि जमा करायी गयी है. इसकी कुछ रसीद भी उन्होंने श्री सोरेन को प्रदान की. इस दौरान काफी संख्या में ठेका मजदूर भी थे. श्री सरकार ने कहा कि कंपनी एक सप्ताह में अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रख सकेगी, तो हम आंदोलन करेंगे. ज्ञात हो कि पीएफ मामले को लेकर रामदास सोरेन ने बुधवार को टाटा मोटर्स गेट के सामने सभी ठेका मजदूर और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की थी. इस सूचना के बीच कलपतरु कंपनी प्रबंधक ने रामदास सोरेन से बात की.