आजादनगर में चोरी, एक गिरफ्तार, सामान बरामद
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुुरुलिया रोड निवासी अब्दुल कयूम के घर में बुधवार को चोरी कर ली गयी. चोरी गया मोबाइल लेकर एक युवक को परिवार के लोगों ने घर के पास देखा और पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. छानबीन के क्रम में युवक के पास से अब्दुल कयूम के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुुरुलिया रोड निवासी अब्दुल कयूम के घर में बुधवार को चोरी कर ली गयी. चोरी गया मोबाइल लेकर एक युवक को परिवार के लोगों ने घर के पास देखा और पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. छानबीन के क्रम में युवक के पास से अब्दुल कयूम के घर से चोरी किया हुआ गले का चेन, सिक्का 50 पीस तथा नकद दो सौ रुपये बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल कयूम के किसी परिचित का निधन हो गया था. बुधवार को पूरा परिवार घर में ताला बंद कर बाहर गया था. इस बीच दीवार फांदकर कपाली का असलम अंसारी घर में घुसा और बक्शा से उक्त सामान चोरी कर घर के पास खड़ा होकर मोबाइल से खेल रहा था. अंतिम संस्कार से लौटने के बाद परिवार वालों ने युवक को पकड़ा.