मिनी बस के भाड़े का फार्मूला तैयार, टेंपो में पेंच
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेंपो, मिनी बस का भाड़ा निर्धारण के लिए बनी कमेटी ने मिनी बस का भाड़ा तय करने पर अंतिम सहमति बना ली है. वहीं, टेंपो के भाड़े को लेकर पेंच है. टेंपो, मिनी बस के भाड़ा निर्धारण को लेकर परिवहन विभाग ने कमेटी का गठन किया था. पिछले मंगलवार को कमेटी की बैठक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेंपो, मिनी बस का भाड़ा निर्धारण के लिए बनी कमेटी ने मिनी बस का भाड़ा तय करने पर अंतिम सहमति बना ली है. वहीं, टेंपो के भाड़े को लेकर पेंच है. टेंपो, मिनी बस के भाड़ा निर्धारण को लेकर परिवहन विभाग ने कमेटी का गठन किया था. पिछले मंगलवार को कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यात्री, मिनी बस एसोसिएशन, टेंपो एसोसिएशन की राय लेने का निर्णय लिया गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने बताया कि मिनी बस व टेंपो के भाड़ा निर्धारण को लेकर काम किया जा रहा है और जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.