दुर्ग- दानापुर एक्सप्रेस से चार बैग चोरी

जमशेदपुर : दुर्ग- दानापुर एक्सप्रेस से सीनी रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों ने चार बैग चोरी कर ली. बैग राउरकेला के एक दंपती का था. ट्रेन के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी गयी.———-गुआ- टाटा पैसेंजर में यात्री की मौतजमशेदपुर : गुआ टाटा पैसेंजर में डोगवापोसी रेलवे स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:04 AM

जमशेदपुर : दुर्ग- दानापुर एक्सप्रेस से सीनी रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों ने चार बैग चोरी कर ली. बैग राउरकेला के एक दंपती का था. ट्रेन के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी गयी.———-गुआ- टाटा पैसेंजर में यात्री की मौतजमशेदपुर : गुआ टाटा पैसेंजर में डोगवापोसी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. यात्री टाटा आ रहा था. अचानक ट्रेन में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. चेकअप करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को डोंगवापोसी स्टेशन में उतार लिया गया है.