1888 वोटर में 700 नहीं दे सकेंगे वोट!

जमशेदपुर: एक मार्च को होने वाले साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव में करीब 650-700 लाइफ मेंबर वोट नहीं डाल पायेंगे. सोसाइटी के वोटर लिस्ट में कुल 1888 वोटर हैं. इनमें से 650 से अधिक मेंबर मृत हैं. चूंकि लंबे समय से सोसाइटी की सूची अपडेट नहीं की गयी है. इसी तरह जमशेदपुर से सेवानिवृत्त या दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 AM
जमशेदपुर: एक मार्च को होने वाले साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव में करीब 650-700 लाइफ मेंबर वोट नहीं डाल पायेंगे. सोसाइटी के वोटर लिस्ट में कुल 1888 वोटर हैं. इनमें से 650 से अधिक मेंबर मृत हैं. चूंकि लंबे समय से सोसाइटी की सूची अपडेट नहीं की गयी है.
इसी तरह जमशेदपुर से सेवानिवृत्त या दक्षिण भारत में परिवार समेत शिफ्ट होने के बावजूद कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है. इस तरह 1,888 वोटरों में से 40-45 फीसदी वोटरों का चुनाव और एजीएम में शामिल नहीं होना तय है.
गौरतलब हो कि पांच माह पूर्व सोसाइटी की विशेष आमसभा और विशेष साधारण आम सभा में निर्धारित समय पर दस फीसदी मेंबर नहीं जुटे थे. इस कारण घंटों बाद संख्या का कोरम पूरा होने के बाद आमसभा शुरू की गयी थी.
यह सही बात है कि साकची एडीएल सोसाइटी के 1,888 मेंबरों में कई
का निधन हो गया है. कई जमशेदपुर से शिफ्ट हो गये हैं. इस कारण वे वोट नहीं डाल पायेंगे. इसमें सुधार होना चाहिए.
– वाइ ईश्वर राव, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी (के गुरुनाथ राव गुट)
साकची एडीएल सोसाइटी के 1,888 मेंबरों में से साढ़े छह-सात सौ मेंबर निधन केस और ट्रांसफर केस है. इनका नाम वोटर लिस्ट में पहले से था. ऐसे लोगों के नाम भविष्य में हटाये जायेंगे.
– शंकर राव उर्फ बड्ड राव, महासचिव पद के प्रत्याशी (बड्ड राव गुट)

Next Article

Exit mobile version