घाटशिला में बनेगा एसडीओ-डीएसपी आवास

जमशेदपुर: घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास तथा कर्मचारियों के लिए जल्द क्वार्टर बनेगा. बुधवार को उपायुक्त डा अमिताभ कौशल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आवास के लिए दो एकड़ तथा क्वार्टर के लिए तीन एकड़ जमीन चिन्हित किया है. पूर्व में एसडीओ और एसडीपीओ आवास के लिए एचसीएल की जमीन लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:05 AM
जमशेदपुर: घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास तथा कर्मचारियों के लिए जल्द क्वार्टर बनेगा. बुधवार को उपायुक्त डा अमिताभ कौशल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आवास के लिए दो एकड़ तथा क्वार्टर के लिए तीन एकड़ जमीन चिन्हित किया है.
पूर्व में एसडीओ और एसडीपीओ आवास के लिए एचसीएल की जमीन लेने का विचार किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उसके स्थान पर सरकारी जमीन चिन्हित किया गया. उपायुक्त ने बताया कि जमीन फाइनल कर ली गयी है. जल्द ही काम शुरू होगा.
सीओ अधिकृत : केंद्रीय विद्यालय, सुरदा के लिए ढाई एकड़ वन भूमि का प्रस्ताव भेजने के लिए घाटशिला के अंचलाधिकारी को उपायुक्त ने अधिकृत किया है. केंद्रीय विद्यालय के लिए सरकार द्वारा साढ़े सात एकड़ जमीन दी गयी है. इनमें ढाई एकड़ वन भूमि है.
दो योजनाओं का निरीक्षण किया
उपायुक्त ने मनरेगा की दो योजनाओं (तालाब निर्माण) का निरीक्षण किया. एक योजना में प्राकृतिक स्त्रोत से पानी तालाब में आने की व्यवस्था थी, जबकि दूसरे में पानी आने की व्यवस्था नहीं दिखी. पूछे जाने पर इंजीनियर द्वारा बताया गया कि पाइप के सहारे तालाब में पानी आयेगा. इसके लिए पाइप बिछायी गयी है. उपायुक्त ने जमीन खुदवा कर पाइप देखी.
ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग स्थल के लिए जमीन देखी. डीसी ने घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर के लिए दो-तीन स्थानों पर जमीन देखी. चिन्हित जमीन से विद्युत विभाग को अवगत कराया जायेगा. विद्युत विभाग द्वारा फाइनल करने पर रिपेरिंग सेंटर खुलेगा. घाटशिला में लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर मरम्मत शुरू करने की मांग हो रही है.
नहीं मिले विद्युत विभाग के अधिकारी. उपायुक्त घाटशिला के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ के कार्यालय गये. दोनों अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले. संपर्क करने पर कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि वे चाकुलिया में हैं. डीसी ने चाकुलिया बीडीओ से बात कराने को कहा. पांच मिनट के अंदर कार्यपालक अभियंता ने बीडीओ से बात करा दी.
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
उपायुक्त ने घाटशिला में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कई मुद्दे उठाये गये. उपायुक्त ने बताया कि बीआरजीएफ की योजनाओं का क्रियान्वयन जिला परिषद स्तर से होता है.

Next Article

Exit mobile version