अब बिना कार्ड के पासबुक होगा अपडेट
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरदेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ग्राहकों को हर दिन नयी सेवाओं के साथ अपडेट कर रहा है. बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा की इ लॉबी में अब ग्राहकों को पासबुक अपडेट करने के लिए एटीएम कार्ड स्वाइप करना अनिवार्य नहीं होगा. इसके अलावा यहां की सीडीएम (कैश डिपोजिट […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरदेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ग्राहकों को हर दिन नयी सेवाओं के साथ अपडेट कर रहा है. बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा की इ लॉबी में अब ग्राहकों को पासबुक अपडेट करने के लिए एटीएम कार्ड स्वाइप करना अनिवार्य नहीं होगा. इसके अलावा यहां की सीडीएम (कैश डिपोजिट मशीन) से एक बार 49,900 रुपये तक दूसरे व्यक्ति के खाता में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. पूर्व में सिर्फ अपने खाता में 49, 900 रुपये की राशि जमा की जा सकती थी. बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ की इ लॉबी में पासबुक अपडेट मशीन, कैश डिपॉजिट मशीन, चार एटीएम, क्वाइन वेंडिंग मशीन सहित एक कंप्यूटर सिस्टम है. इसका इस्तेमाल नेट बैंकिंग के लिए खाताधारक कर सकते हैं. ——-एसबीआइ अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए हम प्रयासरत हैं. लॉबी में और सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. ग्राहक बैंक की सुविधा के बारे में जानकारी लेकर उनका इस्तेमाल करें. ग्राहकों से अपील है कि वे अपना एकाउंट नंबर, एटीएम का पिन नंबर-पासवर्ड गोपनीय रखे. फोन के माध्यम से पूछे जाने के बाद भी किसी को इस संबंध में कोई जानकारी न दें. कोई शिकायत है, तो वह सीधे शाखा में आकर प्रबंधक से बात करें. अजिताभ पराशर सहायक महाप्रबंधकएसबीआइ