profilePicture

समर कैंप में बच्चों का जलवा

जमशेदपुरः गोविंदपुर स्थित सामुदायिक विकास मैदान में सामाजिक संस्था ह्यनवचेतनह्ण का आठवां समर हंगामा (नृत्य प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

जमशेदपुरः गोविंदपुर स्थित सामुदायिक विकास मैदान में सामाजिक संस्था ह्यनवचेतनह्ण का आठवां समर हंगामा (नृत्य प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता के सोलो जूनियर में अनिमेश कुमार, सोलो सीनियर में किंकर व ग्रुप डांस में ड्रेगन यूनिटी ग्रुप विजेता रहा.
प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हरविंदर सिंह मंटु, सम्मानित अतिथि मानवाधिकार संगठन महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष उषा सिंह, अंगिका समाज के महासचिव शिवशंकर सिंह, कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष मनोज यादव और सनराइज इंगलिश स्कूल की प्राचार्या पूनम झा शामिल हुइंर्. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गोविंदपुर थाना प्रभारी नंदकिशोर साह, सम्मानित अतिथि संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल के सचिव सुनील सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अग्निहोत्री ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को टाटा कमिंस और टाटा स्टील ने प्रायोजित किया था.

Next Article

Exit mobile version