स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन

कोल्हान जन एकता मंच ने डीसी को सौंपा मांग पत्र जमशेदपुर. कोल्हान जन एकता मंच के अध्यक्ष प्रणब कुमार महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान मंच ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध उपायुक्त को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा. मंच ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

कोल्हान जन एकता मंच ने डीसी को सौंपा मांग पत्र जमशेदपुर. कोल्हान जन एकता मंच के अध्यक्ष प्रणब कुमार महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान मंच ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध उपायुक्त को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा. मंच ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह जिला शिक्षा अधीक्षक का घेराव करेंगे. इस मौके पर शहादत खान, आशीष नामता, राकेश साहू, प्रसेनजीत बोस, जी. राकेश राव, करण महतो समेत बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे.ये है मांगशिक्षा व एडमिशन के नाम पर डोनेशन प्रथा बंद होशिक्षा के व्यवसायीकरण पर अविलंब रोक लगेआदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक गरीब छात्र-छात्राओं को एडमिशन में प्राथमिकता मिलेसरकार सरकारी भूमि चिन्हित कर अपनी ओर से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेमेंटेनेंस के नाम पर अवैध वसूली बंद हो समेत अन्य मांग की शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version