भाजयुमो की बैठक में उठी जनसमस्यायें
टेल्को में बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी स्थित घड़ी पार्क बस स्टैंड के समीप काली पूजा मैदान में गुरुवार को भाजयुमो की बैठक हुई. अध्यक्षता महानगर मुख्यालय प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि टेल्को मंडल के पूर्व अध्यक्ष राम बाबू शाह […]
टेल्को में बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी स्थित घड़ी पार्क बस स्टैंड के समीप काली पूजा मैदान में गुरुवार को भाजयुमो की बैठक हुई. अध्यक्षता महानगर मुख्यालय प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि टेल्को मंडल के पूर्व अध्यक्ष राम बाबू शाह मौजूद थे. बैठक में बिरसानगर और टेल्को क्षेत्र की जनसमस्याओं को उठाया गया. लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निदान की मांग की. लोगों ने क्षेत्र में बिजली के नये तार व स्ट्रीट लाइट लगवाने, साफ-सफाई कराने तथा कार्ड बनवाने की मांग की. साथ ही बुधवार को जोन नंबर 11 में नया ट्रांसफार्मर लगवाने के हर्ष व्यक्त किया. इस मौके पर प्रकाश महतो, प्रताप नाग, सुरेश प्रसाद, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, अनीता जॉन, अनीता देवी, प्रकाश कौर, सुमिता नायक समेत अन्य लोग मौजूद थे.