सारंडा के जानकार है नये पुलिस कप्तान माइकल राज एस
संवाददाता, किरीबुरूजिला के नये पुलिस कप्तान माइकल राज एस को सारंडा की भौगोलिक स्थिति का पुराना अनुभव है. यह अनुभव नक्सल विरोधी अभियान में काफी मददगार साबित होगा. माइकल राज एस बतौर किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सारंडा व लौहांचल में पदस्थापित रह चुके थे. तब उन्होंने अपनी उपयोगिता को साबित किया था. […]
संवाददाता, किरीबुरूजिला के नये पुलिस कप्तान माइकल राज एस को सारंडा की भौगोलिक स्थिति का पुराना अनुभव है. यह अनुभव नक्सल विरोधी अभियान में काफी मददगार साबित होगा. माइकल राज एस बतौर किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सारंडा व लौहांचल में पदस्थापित रह चुके थे. तब उन्होंने अपनी उपयोगिता को साबित किया था. तब सारंडा में नक्सल गतिविधियां चरम पर थी. उस दौरान उन्होंने निरंतर अभियान चलाते हुए अनेक सफलताएं अर्जित की थी. उनकी सक्रियता से लौह-अयस्क तस्करों व अपराधी पस्त थे. उनके प्रयास से ही मुर्गापाड़ा स्थित सीआरपीएफ का डेट ऑफिस सह कैंप बनाया गया था. कम्युनिटी पुलिसिंग में विश्वास रखने वाले माइकल ने जनता से सीधा संवाद स्थापित कर लोगों में विश्वास जमाया था.