अवैध लौह अयस्क लोड चार डंपर जब्त, सात गिरफ्तार

फिर से क्षेत्र में सक्र ीय हो रहें हैं खिनज माफिया पुलिस के छापे के वक्त डंपर के ड्राईवर,खलासी तथा कुछ मजदुर चडे पुलिस के हत्थे ,खिजन माफिया फरारप्रतिनिधि, बड़बिलरु गुड़ी पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि अवैध अयस्क की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. रु गुडी पुलिस को बुधवार रात कुल्हो रोइडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:04 PM

फिर से क्षेत्र में सक्र ीय हो रहें हैं खिनज माफिया पुलिस के छापे के वक्त डंपर के ड्राईवर,खलासी तथा कुछ मजदुर चडे पुलिस के हत्थे ,खिजन माफिया फरारप्रतिनिधि, बड़बिलरु गुड़ी पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि अवैध अयस्क की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. रु गुडी पुलिस को बुधवार रात कुल्हो रोइडा में संरक्षित जंगल क्षेत्र से अवैध अयस्क की तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने देर रात छापा मारा. यहां चाल आयरन ओर से लोड डंबर रवाना होने को तैयार मिले. डंपर संख्या ओआर 09-के 7619, ओआर 09के -7904, ओआर 19जे-9225 तथा ओआर 09जे-7719 के साथ एक टीवीएस विक्टर संख्या ओआर 11सी-1620 को पुलिस ने मौके पर जब्त कर लिया. छापेमारी में भद्रासाईं निवासी सुरेन मुंडा, खेनू नायक, विकास मुंडा के अलावा रोइडा हाटिंग निवासी विजय मुंडा, सुखराम मुंडा, मंगरू मुंडा तथा खुदीराम मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में कुछ डंपर के चालक है तो कुछ खलासी और मजदूर. पुलिस छापेमारी से पूर्व आयरन ओर माफिया फरार होने में सफल रहे. फोटो :-19 बडिबल -5,6 जब्त डंपर तथा गिरफ्तार आरोपी

Next Article

Exit mobile version