डांस प्रतियोगिता में डोबो बना विजेता
फोटो19 चांडिल 5 – उपस्थित विधायक व अन्य अतिथिगण.प्रतिनिधि, चांडिलसबुज कल्याण समिति शहरबेड़ा की ओर से चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत के शहरबेड़ा में बुधवार की रात गु्रप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल सभी […]
फोटो19 चांडिल 5 – उपस्थित विधायक व अन्य अतिथिगण.प्रतिनिधि, चांडिलसबुज कल्याण समिति शहरबेड़ा की ओर से चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत के शहरबेड़ा में बुधवार की रात गु्रप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बादल डांस ग्रुप डोबो को 6500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार आरभीडी मानगो को 4500 रुपये व तृतीय पुरस्कार ब्लूस्कोप 007 जादूगोड़ा को 3500 रुपये देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया गुरुचरण सिंह, दिलीप महतो, रूद्र प्रताप महतो, मधुसूदन गोराई, कामदेव दास, सनातन महतो, आकाश महतो, महेश कुंडू, प्रदीप महतो, आनंद गोराई, रवींद्र तंतुबाई, मिथुन घोष आदि समेत अनेक लोग उपस्थित थे.