गोविंदपुर : चाचा ने भतीजा को रड से मारा, भरती (फोटो : मनमोहन 14)
जमशेदपुर. दो परिवार में हुए विवाद के दौरान गोविंदपुर के राकेश कुमार पर उसके चाचा आनंदी ठाकुर, चाची और बच्चों ने रड से हमला कर दिया. राकेश के सिर और बदन के कई हिस्सों में चोट आयी है. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में गोविंदपुर थाने में शिकायत की गयी […]
जमशेदपुर. दो परिवार में हुए विवाद के दौरान गोविंदपुर के राकेश कुमार पर उसके चाचा आनंदी ठाकुर, चाची और बच्चों ने रड से हमला कर दिया. राकेश के सिर और बदन के कई हिस्सों में चोट आयी है. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में गोविंदपुर थाने में शिकायत की गयी है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह राकेश के पिता का चाचा के बीत किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. राकेश विवाद सुलझाने गया था.