बर्मामाइंस : मंदबुद्धि किशोरी से दुर्ष्कम, गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर14 वर्षीया मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में बर्मामाइंस पुलिस ने 40 वर्षीय जयदेव रजक को गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज मामले के अनुसार पीडि़ता और आरोपी बर्मामाइंस के जय प्रकाश आश्रम में रहते हैं. आरोपी ने तीन माह पूर्व किशोरी के मंदबुद्धि होने का लाभ उठाकर दुष्कर्म किया. किशोरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर14 वर्षीया मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में बर्मामाइंस पुलिस ने 40 वर्षीय जयदेव रजक को गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज मामले के अनुसार पीडि़ता और आरोपी बर्मामाइंस के जय प्रकाश आश्रम में रहते हैं. आरोपी ने तीन माह पूर्व किशोरी के मंदबुद्धि होने का लाभ उठाकर दुष्कर्म किया. किशोरी के गर्भवती होने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई. बर्मामाइंस थाना में पड़ोस के जयदेव रजक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ———–पोटका : शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म- पीडि़ता के बयान पर पोटका थाने में मामला दर्ज जमशेदपुर. पोटका के रोलाडीह निवासी छात्रा से शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीडि़ता के बयान पर पोटका थाना में घिरौल निवासी ललित गोप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक छात्रा और आरोपी घाटशिला कॉलेज में बीए के विद्यार्थी हैं. इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. आरोपी ने विवाह का झांसा देकर पीडि़ता से संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन पीडि़ता ने इनकार कर दिया. एक दिन आरोपी पीडि़ता को रंकिणी मंदिर ले गया. वहां सोतीकुदर नदी किनारे झाड़ी में ले जाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया, तो ललित ने इनकार कर दिया. पीडि़ता ने महिला कोषांग में आवेदन दिया. महिला कोषांग में ललित ने छह माह के अंदर शादी करने का समझौता किया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version