रेलवे ढुलाई में गड़बड़ी पकड़ायी, दोबारा वजन, 12 लाख रुपये जुर्माना
जिनकी भूमिका है संदिग्धटाटा के ऑपरेटिंग विभाग में पदस्थापित डिवीजन ट्रैफिक इंस्पेक्टर (डीटीआइ) और स्टेशन मास्टर स्तर के एक अधिकारी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे की विजिलेंस टीम ने आयरन ओर ढुलाई मामले में कुल्डिहा से चौरासी(आद्रा) जा रही गुड्स ट्रेन में औचक छापेमारी की. इसकी दोबारा वजन करायी गयी. जिसमें गड़बड़ी मिली. जब्त कागजात और आयरन […]
जिनकी भूमिका है संदिग्धटाटा के ऑपरेटिंग विभाग में पदस्थापित डिवीजन ट्रैफिक इंस्पेक्टर (डीटीआइ) और स्टेशन मास्टर स्तर के एक अधिकारी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे की विजिलेंस टीम ने आयरन ओर ढुलाई मामले में कुल्डिहा से चौरासी(आद्रा) जा रही गुड्स ट्रेन में औचक छापेमारी की. इसकी दोबारा वजन करायी गयी. जिसमें गड़बड़ी मिली. जब्त कागजात और आयरन ओर के वजन में अंतर पाया गया. इसके बाद टीम ने मेसर्स विजन स्पंज कंपनी चौरासी आद्रा पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इस मामले में टीम ने ऑपरेटिंग विभाग, टाटा में पदस्थापित डिवीजन ट्रैफिक इंस्पेक्टर (डीटीआइ) और स्टेशन मास्टर स्तर के एक अधिकारी की भूमिका को संदिग्ध पाया है.